Bihar Politics : Income Tax Notice पर सांसद पप्पू यादव के बागी तेवर, गृहमंत्री और स्थानीय सासंद लगाया बड़ा आरोप
पटना : अपने व्यवहार से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्णियां के तेज तर्रार और दंबग सांसद पप्पू यादव फिर चर्चा हैं। इस बार चर्चा का कारण बाढ़ पीडितों के बीच रूपये बांटने को लेकर है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी नोटिस में पप्पू यादव पर बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटने को अपराध बताया। इससे पहले वैशाली जिले में भी पप्पू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था।

इनकम टैक्स से नोटिस पर खुद ही डाली सोशल मीडिया पोस्ट
निर्दलीय सांसद ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुये लिखा है मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रु बांटने को अपराध बताया है। यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा!

सांसद ने पूछा सवाल – क्या मै भी मूकदर्शक बना रहता ?
सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह और स्थानीय सांसद पर तंज कसते हुये मुकदर्शक होने का आरोप लगाते हुये लिखा है कि वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उनका मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री, स्थानीय MP जैसे स्वघोषित CM उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?

पीडितों के बीच रॉबिन हुड की छवि रही है
दरअसल दबंग सांसद पप्पू यादव की छवि ही कुछ अलग तरह की है। जल जमाव से जूझते पटना शहर की खबर हो, कोरोना पीडितों के मदद की खबर हो हर जगह पीडि़तो के बीच पप्पू यादव ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुँच मदद पहुँचाई है। कोसी इलाके में बाढ़ पीड़ितों और अग्नि पीड़ितों के बीच भी पप्पू यादव रूपये बांटते दिखे हैं।
ये भी पढ़े : मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चुनाव से पहले हथियार तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार-गोली और नगदी बरामद
Highlights
















