36.3 C
Jharkhand
Wednesday, May 31, 2023

Complaint Redressal

spot_img

कड़ी चौकसी के बीच बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू

NAVADA : कड़ी चौकसी के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरु हो गई. 1464 सेंटरों पर 11 फरवरी तक परीक्षाएं ली जाएंगी. इसमें 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.

adarsh pariksha kendra


इंटरमीडिएट: नवादा में कड़ी चौकसी के बीच परीक्षा शुरु


नवादा में इंटर की परीक्षा में सुई वाली घड़ी को छोड़ बाकी पर रोक लगाई गई है. कड़ी चौकसी के बीच बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो गई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा के मद्देनजर छात्र छात्राओं के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं, इनमें सबसे प्रमुख है कि कोई भी परीक्षार्थी केंद्र पर जूता मोजा पहन कर नहीं पहुंचे यदि कोई भी छात्र छात्रा परीक्षा केंद्र पर जूता मोजा पहन कर आते हैं तो उन्हें केंद्र में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। जिले के 37 परीक्ष केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही.

नवादा शहर में 25 वारिसलीगंज नगर क्षेत्र में 4 हिसुआ शहर में तीन और रजौली नगर पंचायत क्षेत्र में 4 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संचालित की जा रही है. जिले भर के परीक्षा केंद्रों पर 33616 छात्र-छात्राओं की परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. इनमें छात्रों की संख्या 17,752 है जबकि छात्राओं की संख्या 15,864 है। परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में धारा 144 लागू है.

मुंगेर के 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं संचालित

मुंगेर के विभिन्न क्षेत्रों में 19 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज के आस पास पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं रहेंगे. कोई भी व्यक्ति घातक हथियार या विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेंगे.

परीक्षा केन्द्र से बाहर या अंदर पुर्जा, किताब, पेजर, मोबाइल, ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक सामग्री या अन्य आवंछनीय सामग्री नहीं पहुचाएंगे तथा परीक्षा देने या वीक्षण कार्य में कोई भी व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे. कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करेंगे. परीक्षा अवधि में इंटरनेट की दुकान, स्कैनर, सुक्ष्म एवं फोटो स्टेट की सभी दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Stay Connected

65,033FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
110,615SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles