पटना : बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र चल रहा है। आज मॉनसून सत्र का तीसरा दिन है लेकिन विपक्ष के भारी हंगामे के चलते सदन दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भारी हंगामे के चलते सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। सदन में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा सहित तमाम मंत्री और विपक्ष के नेता मौजूद थे। सदन स्थगित होने के बाद कार्यवाही पुन: दो बजे से शुरू हुआ। इस दौरान सदन में पेपर लीक पर विधानसभा में बिल पेश हुआ।
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में आज यानी 24 जुलाई को जोरदार हंगामे के बीच पेपर लीक कानून पास हो गया। आज विपक्ष के हंगामे के बीच प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विधानसभा में राज्य सरकार की तरफ से बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण ) विधेयक-2024 पेश किया। हंगामे के दौरान ही मंत्री ने विधेयक को सदन में पेश किया। वहीं, विपक्ष वाक आउट कर गया। इसके बाद सदन में बहुमत के आधार पर विधेयक पास हो गया। जिसमें परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर न सिर्फ एक करोड़ रुपए के जुर्माना का प्रावधान किया गया है। इसके साथ पांच से 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़े : सदन में अचानक तमतमा गए नीतीश, विपक्ष पर जमकर निकाली भड़ास
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट