बेतिया : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने आज यानी शनिवार को सुबह बेतिया रेलवे स्टेशन से ‘भारत गौरव’ टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उज्जैन के महाकालेश्वर एवं शिरडी के लिए रवाना किया। यह ट्रेन तीर्थस्थल भ्रमण के लिए चंपारण के तीर्थयात्रियों को काफी सुविधाजनक होगी।
इस संबंध मे डॉक्टर संजय जायसवाल ने बताया कि यह ट्रेन दो धाम व छह ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराते हुए 12 दिनों में वापस आएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना है। जो सभी धर्मावलंबियों जो दर्शन करना चाहते हैं उन्हें इन तीर्थ स्थलों का भ्रमण करा रही है। बेतिया से पहली बार इस तरह का ट्रेन को रवाना किया गया है। इसमें सवार सभी यात्रियों को समय पर गर्म ताजा खाना, रहना व दर्शन कराना आईआरसीटीसी की ओर से व्यवस्था कराई गई है।
यह भी पढ़े : केंद्र को मोतिहारी को बड़ा तोहफा, सप्तक्रांति ट्रेन जिले से होकर जाएगी आनंद विहार
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट