धनबाद/झरिया : बढ़ती ठंड को देखते हुए धनबाद,झरिया और सिंदरी के नीमटॉड आदिवासी टोला में गरीब, असहाय लोगों के बीच मानव सेवा संघ के समाज सेवी युधिष्ठिर टुडू ने कंबल बांटा. इसी कड़ी में मंगलवार को सिंदरी के वार्ड 54 और नीमटॉड के आदिवासी लोगों को चिन्हित कर 100 कम्बल और बिस्कुट का वितरण किया गया. बता दें कि नीमटॉड बस्ती के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में कम्बल और बिस्कुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाज सेवी युधिष्ठिर टुडू ने बताया कि वार्ड 54 में गरीब, असहाय, विकलांग लोगों के लिए मानव सेवा संघ के माध्यम से 100 कम्बल वितरण किया गया, जिससे इन्हें ठंड से परेशानी ना हो.
रिपोर्ट : अनिल