Thursday, July 17, 2025

Related Posts

Bokaro crime : पैसे नहीं दिये तो 2 घंटे के अंदर बंद हो जाएगा मोबाइल कहकर उड़ा लिए 20.87 लाख रुपए, मामला दर्ज…

[iprd_ads count="2"]

Bokaro crime : बोकारो में एक डॉक्टर के साथ साइबर अपराध की घटना घटी है। जहां साइबर अपराधियों ने बोकारो जेनरल अस्पताल के चिकित्सा प्रमुख डॉ0 विभूति भूषण करुणामय से फोन बंद हो जाने का झांसा देकर अपराधियों ने 20 लाख 87 हजार रुपए ठग लिए।

Bokaro crime : पैसे नहीं दिये तो 2 घंटे के अंदर बंद हो जाएगा मोबाइल कहकर उड़ा लिए 20.87 लाख रुपए, मामला दर्ज...

ये भी पढ़ें- Giridih : 120 महिलाओं के नाम पर उठाया लोन और करोड़ो की राशि लेकर युवक फरार, विरोध में महिलाओं ने… 

Bokaro crime : टेलीकॉम विभाग कर्मचारी बनके की बात

साइबर अपराधियों ने डॉ विभूति भूषण को फोन कर कहा कि वे टेलीकॉम विभाग से बात कर रहे है। उन्होंने डॉ से कहा कि अवैध वीडियो जारी हुआ है। अगर आपने बिल नहीं भरा तो 2 घंटे के अंदर सारे मोबाइल को बंद कर दिए जाने का हवाला देते हुए सारे बैंक डिटेल की जानकारी ले ली और उनके बैंक अकाउंट से RTGS के मध्यम से 20 लाख 86हजार की ठगी कर ली।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 में रक्षा मंत्री के बाद संगम में 22 को यूपी कैबिनेट लगाएगी डुबकी 

जिसके बाद भुक्तभोगी ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामले के अनुसार डॉ को वीडियो कॉल करते हुए साइबर अपराधियों ने उन्हें बैंक तक पहुंचा दिया जहाँ उनसे आरटीजीएस करवा लिया। पैसे ट्रांसफर के बाद चिकित्सक को शक हुआ तो उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करवाई। ढाई घंटे तक उन्हें एक बंद कमरे में बैठाकर बात करते रहा।

बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट—