Bokaro Crime : बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के राधागांव स्थित बीपीसीएल के बॉटलिंग प्लांट में रहस्यमय ढंग से एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। घटना के विरोध में चालकों एवं खलासियों के समर्थन में मजदूर यूनियन ने प्लांट का मुख्य गेट जाम कर प्रदर्शन किया। जाम कर रहे लोगों की मांग है कि ड्राइवर की मौत का कारण बताए और मृतक के परिजनों को अविलंब मुआवजे की राशि दी जाए। Bokaro Crime : Bokaro Crime :
ये भी पढ़ें-Tender Commission : आलमगीर आलम हुए कोर्ट में पेश, आगे होगा क्या…
Video Report : Dhanbad में बढ़ी चोरियां, पुलिस की सुस्ती से लोग नाराज
Bokaro Crime : लातेहार का रहने वाला था मृतक
मृत ड्राइवर की पहचान गणपत महतो के रुप में हुई है जो लातेहार का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के मुतबिक मृतक ड्राइवर गढ़वा पेट्रोल पंप तेल लेने प्लांट आया हुआ था। तभी प्लांट के अंदर वह अचानक चक्कर खाकर गिर गया। लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर ये हुआ क्या।
ये भी पढ़ें- Ranchi Bar Murder Update : हत्याकांड मामले में अबतक 14 गिरफ्तार, जाने कौन है हत्यारा…
इसके बाद उसे वातानुकूलित कमरे में ड्राइवरों के सहयोग से ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Bokaro Crime : यूनियन का प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
जिसके बाद ड्राइवरों और वहां काम कर रहे लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया। जिसके बाद लोगों ने प्रबंधन गेट के सामने ही शव रखकर धरना-प्रदर्शन करने लगे। वही मौके पर उपस्थित आंदोलन में शामिल लोगों ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही से चालक की मौत हुई है।
चूंकि प्रबंधन बार-बार इलाज के लिए भर्ती कराने का बहाना करते रहा। जब ड्राइवर तथा यूनियन के लोग बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचे तो वहां बताया गया कि जब ड्राइवर को अस्पताल लाया गया था उस वक्त उसकी मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें-Murder : खूनी खेल का तांडव, एक ही परिवार के 8 लोगों की टांगी से काटकर हत्या, फिर जो हुआ…
Bokaro Crime : मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि देने की मांग
जिसके बाद प्रबंधन पर आरोप लग रहा है कि वह झूठ बोल रहे हैं। जिसके बाद यूनियन के लोगों और मजदूरों ने मुख्य गेट को जाम कर दिया। जाम कर रहे मजदूरों का की मांग है कि अविलंब मृतक के परिवार को मुआवजे की राशि दी जाए। इसके अलावे आश्रित के परिजनों को नौकरी देने की मांग की भी की जा रही है। हालांकि अब तक प्रबंधन वार्ता के लिए सामने नहीं आया है।