Bokaro Murder : बोकारो के बांसगोड़ा में एक व्यक्ति की देर रात गोली मारकर नकाबपोश अपराधियों ने हत्या कर दी। मृतक की पहचान मंटू दास के रुप में हुई है। जुआ के अड्डे पर आए नकाबपोश अपराधियों ने उस समय हमला कर दिया जब देर रात लोग जुआ खेल रहा था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Bokaro Murder : जुए के अवैध कारोबार के दौरान मारी गोली
मिली जानकारी के मुताबिक लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने एक को मारी गोली। बोकारो की माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोडा में जुआ का अवैध कारोबार चल रहा था जहां हथियार बंद चार की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने जुआ खेल रहे लगभग दर्जन लोगों को कब्जे में लेकर लूटपाट किया।
अपराधियों ने जुआ खेल रहे लोगों को कमरे में बंद कर दिया जहां विरोध करने पर अपराधियों ने मंटू दास को गोली मार दी। गोली मारने से पहले अपराधियों ने लूटपाट की और जब अपराधियों के द्वारा मंटू दास के गले का चेन छीनने की कोशिश की जहां विरोध करने पर उसे अपराधियों ने गोली मार दिया। गोली मारने के बाद सभी अपराधी आराम से लूटपाट करते बाइक से फरार हो गया।
Bokaro Murder : मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि जिस जुआ के अड्डे में ये घटना हुई वहां संगठित तरीके से जुए का अवैध कारोबार चल रहा था। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर BGH के मर्चरी में रखवाया। माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा में देर रात ये बारदात हुई। वही घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि एक गोली लगा है। वही पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने में लगी हुई है।
बोकारो के मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जुआ खेलने के दौरान दो बाइक में सवार होकर चार अपराधी देर रात घटना स्थल में पहुंचे थे और गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे जुआ को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी करती रही है और आगे भी करेगी।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें++++
Jamshedpur : बॉयफ्रेंड के साथ हुआ झगड़ा, नदी में कूदी युवती, तलाश में जुटी प्रशासन…
Garhwa : “इस्लाम कबूलो वरना जेल जाओ”-मुखिया पर मजदूर परिवार को धमकाने का आरोप
Bokaro में लव जिहाद! तीन बार रचाई शादी, चौथी बार पकड़ा गया…
Hazaribagh : मालवाहक वाहन की चपेट में आकर शिक्षक की दर्दनाक मौत, स्कूल से…
Hazaribagh Breaking : खेत जोतते पलटा ट्रैक्टर, दबकर चालक की दर्दनाक मौत,गांव में मातम
Ranchi : अरगोड़ा के निजी अस्पताल में नवजात की संदिग्ध मौत, डीसी ने दिये जांच के आदेश
Highlights