Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

Bokaro: ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम

Bokaro: ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के विरोध में सड़क को जाम किया गया। अधिकारी को बुलाने की मांग पर परिजन अड़े हैं। हादसा एनएच 23 पर हुआ। घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र की है।

Bokaro: हादसे में युवक की मौत

बताते चले कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-23 पर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सेक्टर 9 निवासी विकास चटर्जी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विकास चटर्जी चास के किसी निजी संस्थान में काम करता था, जो ड्यूटी से लौट रहा था। इसी दौरान एक ट्रक ने सड़क पार करने के दौरान उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

Bokaro: मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

मौके पर पहुंची सेक्टर 12 पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन घटना के विरोध में एनएच-23 को जाम कर दिया है, जिससे अवगमन बाधित हो गया है। स्थानीय लोगों ने वरीय अधिकारियों को बुलाने एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। अमर कुमार ने बताया कि मृतक के छोटे-छोटे दो बच्चे हैं, उनकी परिवरिश के लिए कोई बिकल्प नहीं है। इसलिए परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

चुमन कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe