Bokaro: जिला के सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर थर्ड A में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब एक काली रंग की स्कॉर्पियो अचानक एक घर के बाउंड्री गेट को तोड़ते हुए घर के अंदर घुस गई। यह घटना आवास संख्या 0001 की है। जहां बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में आकर टकरा गई।
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन गाड़ी की टक्कर से आवास की बाउंड्री और मुख्य गेट को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। जांच के अनुसार वाहन चालक की पहचान और घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर काफी चर्चा है, क्योंकि बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का इस तरह घुस जाना शक पैदा करता देता है।
रिपोर्टः चुमन कूमार