Jharia Bombs recovered : जिले के झरिया अनुमंडल अंतर्गत भौंरा ओपी क्षेत्र में शुक्रवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक बंद मकान से पुलिस ने चार जिंदा बम बरामद किए। यह मकान भौंरा सात नंबर स्थित उर्दू स्कूल के ठीक बगल में है, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने घर के भीतर संदिग्ध हलचल की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची भौंरा ओपी पुलिस ने मकान की तलाशी ली, जहां एक कोने में चार जिंदा बम छिपाकर रखे गए थे। बमों को देखकर पुलिस ने तुरंत क्षेत्र को सील कर दिया और बम निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू की।
Bombs recovered – पुलिस ने लिया एक युवक को हिरासत में :
पुलिस ने शक के आधार पर भौंरा के ही निवासी मोइनुद्दीन नामक एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बम किस उद्देश्य से रखे गए थे और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
बम को किया गया निष्क्रिय :
पुलिस ने बरामद किए गए चारों बमों को सावधानी से पानी में डालकर निष्क्रिय किया। इस दौरान किसी प्रकार की हानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
जांच में जुटी पुलिस :
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि बम कहां से आए और किन परिस्थितियों में उस घर में रखे गए थे। जांच टीम उस मकान के स्वामित्व और संभावित आपराधिक कनेक्शन की भी जानकारी जुटा रही है।
इलाके में दहशत, पुलिस ने की अपील :
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और जिज्ञासा का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस की सतर्कता की सराहना कर रहे हैं, लेकिन साथ ही सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
रिपोर्टः अनिल पांडे
Highlights




































