कोडरमा में लगा पुस्तक मेला

कोडरमाः कोडरमा में पहली बार वृहत पैमाने पर पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। 2 दिनों तक चलने वाले पुस्तक मेला के दौरान विविध गतिविधियां आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई।

किताबों से अच्छा ज्ञान का भंडार कही और हो नहीं सकता। इसी सोच के साथ कोडरमा में दो दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। प्रखंड मैदान में आयोजित पुस्तक मेला का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ नीरा यादव मुख्य रूप से मौजूद थे।

मेले का सांसद और विधायक ने किया निरीक्षण

पुस्तक मेला का उद्घाटन करने के बाद मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक नीरा यादव ने तमाम स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और वहां लगाएं पुस्तकों का अवलोकन किया। मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इसे जिला प्रशासन की एक सार्थक पहल बताई। वही विधायक डॉक्टर नीरा यादव ने भी कहा कि किताबों से संपूर्ण ज्ञान होता है। आज भले ही गूगल पर तमाम चीज उपलब्ध है लेकिन किताब की जगह कोई नहीं ले सकता।

22Scope News

पुस्तक मेला में कुल 34 स्टॉल लगाए गए हैं। जहां स्कूल कॉलेज के पाठ्य पुस्तकों के अलावे प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े किताबें उपलब्ध है। वही काव्य संग्रह, साहित्य संग्रह, उपन्यास और अन्य मनोरंजन और ज्ञानवर्धक पुस्तक पुस्तक मेला में विभिन्न स्टालों में उपलब्ध है।

युवाओं किताबी शिक्षा का एक बेहतर माहौल देने का प्रयास-कोडरमा डीसी

उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि इसके जरिए यहां के युवाओं और छात्र-छात्राओं को किताबी शिक्षा का एक बेहतर माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में चली ईंट, पत्थर और गोली, विडियो वायरल 

पुस्तक मेला में किताबों के भंडार के साथ-साथ दो दिनों तक विविध गतिविधियों भी आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकती है। पुस्तक मेला में अलग-अलग किताबों का अध्ययन करने के लिए छात्र-छात्राओं और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

पुस्तक मेला के पहले दिन मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को 5000 का नगद पुरस्कार दिया गया। कल शाम इस पुस्तक मेला का समापन किया जाएगा। इससे पहले बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, पैनल डिस्कशन के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Share with family and friends: