Breaking : बिहार के 9 सीटों पर AIMIM पार्टी लड़ेगी चुनाव

Breaking : बिहार के 9 सीटों पर AIMIM पार्टी लड़ेगी चुनाव

पटना : लोकसभा चुनाव के बीच एआईएमआईएम पार्टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। बिहार के नौ सीटों पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी चुनाव लड़ेगी। पार्टी के जनरल सेक्रेटरी ने आफताब अहमद ऐलान किया। आफताब अहमद ने लिस्ट जारी किया। शिवहर, गोपालगंज, पाटलीपुत्र, महाराजगंज, मुजफ्फरपुर,  मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट और बाल्मिकी नगर सीट से चुनाव लड़ेगी।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महासचिव आफताब आलम प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। वहीं शिवहर लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि शिवहर सीट से राणा रंजीत सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। बाकी सीटों की प्रत्याशियों के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी। वहीं पाटलिपुत्र सीट से एआईएमआईएम के बड़े नेता राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीं प्रेसवार्ता के दौरान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने कहा कि पार्टी सभी जाति धर्म के लोगों को उम्मीदवार बना सकती है। उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि हम लोग गुलदस्ता की तरह काम करते हैं ना की परिवारवाद की तरह काम करते हैं।

यह भी पढ़े : पाटलिपुत्र बना हॉट सीट, AIMIM ने उतारे उम्मीदवार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

कौशल विश्वास की रिपोर्ट 

Share with family and friends: