Breaking: Air India पर लगा 80 लाख रुपये का जुर्माना, ये है मामला

Air India

Desk. खबर एयरलाइंस जगत से है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया (Air India) पर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया पर यह जुर्माना उड़ान के वक्त नियमों के उल्लंघन को लेकर लगा है।

Air India पर जुर्माना

बता दें कि पिछले महीने भी नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। यह मामला एक बुजुर्ग महिला की मौत से जुड़ा था। मुंबई एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी थी।

22Scope News

उस दौरान एयर इंडिया पर आरोल लगा था कि एयर इंडिया ने महिला को व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराया था। इसके कारण उन्हें हवाई जहाज से एयरपोर्ट टर्मिनल तक पैदल जाना पड़ा था। इसके बाद एयर इंडिया पर जुर्माना लगा था।

Share with family and friends: