धनबाद. जिले में आज फिर CBI की रेड चल रही है। देर शाम धनबाद के चंचनी कॉलोनी में अनिल सांवरिया के घर भी CBI की टीम ने दबिश दी है। सूत्रों के हवाले से मिली सूचना के अनुसार, आईटी अधिकारी रिश्वतखोरी मामले से जुड़ी यह कार्रवाई हो सकती है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, अनिल सांवरिया के राम निवास आवास में CBI टीम छानबीन कर रही है।
धनबाद में CBI की रेड
बता दें कि, कल भी धनबाद में सीबीआई ने कार्रवाई की थी। इस दौरान डॉ प्रणय पूर्वे, आउट सोर्सिंग कारोबारी गुरपाल सिंह, IT अधिकारी संतोष कुमार और अशोक चौरसिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया थी।
गुरपाल सिंह आउट सोर्सिंग के साथ बड़े ट्रांसपोर्टर भी हैं। डॉ प्रणय पूर्वे धनबाद क्लब के सचिव हैं। वहीं आईटी अधिकारी संतोष कुमार पटना और धनबाद सर्कल के इंचार्ज हैं। जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार को एक कारोबारी से 10 लाख रुपये घूस लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट