Breaking : NEET UG की कल से होगी काउंसलिंग, SC ने कहा- दुबारा नहीं होगी परीक्षा

Breaking : NEET UG की कल से होगी काउंसलिंग, SC ने कहा- दुबारा नहीं होगी परीक्षा

दिल्ली : नीट यूजी पेपर लीक मामले पर आज यानी 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी जो कि खत्म हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। लेकिन कोर्ट ने एक बड़ा आदेश देते हुए कहा कि कल यानी 24 जुलाई से नीट यूजी की काउंसलिंग होगी। उन्होंने यह भी कहा कि नीट यूजी की परीक्षा दुबारा नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे सबूत नहीं कि एग्जाम की पवित्रता पूरी तरह से प्रभावित हुई। फैसला पढ़ने के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि केंद्र सरकार और एनटीए ने अपनी बातें रखीं। सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर ने भी कोर्ट की सहायता की। सीजेआई ने कहा कि यह मामला बड़ी संख्या में छात्रों को प्रभावित करने वाला है। इसलिए हम दोबारा परीक्षा को न्यायोचित नहीं मानते।

चीफ जस्टिस ऑफि इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमारा निष्कर्ष है कि पेपर लीक हजारीबाग में हुआ और पटना तक गया, यह निर्विवाद है। उन्होंने आदेश पढ़ते हुए कहा कि सीबीआई ने कहा है कि अभी तक हजारीबाग और पटना के 155 छात्रों लाभार्थी होने की बात सामने आई है।

अभी तक जांच है अधूरी- CJI

डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अभी तक जांच अधूरी है। हमने केंद्र से भी जवाब मांगा था कि 4750 केंद्रों में से कहां-कहां गड़बड़ी रही। हालांकि, आईआईटी मद्रास ने भी मामले की समीक्षा की। अभी तक उपलब्ध सामग्री के हिसाब से यह निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता कि परीक्षा की पवित्रता पूरी तरह प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़े : NEET पेपर लीक मामला : CBI का बड़ा एक्शन, हिरासत में पटना AIIMS के 3 डॉक्टर

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: