पटना : राजधानी पटना से एक बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राजधानी पटना में पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा है। जिसमें पटना पुलिस ने एक साथ के कई स्पा सेंटर में छापेमारी की है। शिकायत मिलने के बाद छापेमारी की गई है। छापेमारी में कई पार्लर में काफी अनियमित पाई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। छापेमारी को लेकर पुलिस बहुत कुछ अभी नहीं बता पा रही है, क्योंकि छापेमारी चल रही है।
राजधानी पटना के पार्लर में फिर से अनैतिक काम होने लगा है। पटना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज राजधानी में स्पा सेंटर और पार्लर के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाया गया। राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्र में आलाधिकारियों के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। दरअसल हाल के सालों में पटना पुलिस के सख्त रवैया के कारण पार्लर में अनैतिक काम रुक गया था लेकिन हाल के महीनो में फिर से एक बार बड़े पैमाने पर शिकायत मिलने लगी थी। इसके बाद या अभियान चलाया गया।
छापेमारी में या पाया गया कि कई पार्लर में पटना पुलिस द्वारा जारी दिशा निर्देश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। फिलहाल ऐसे सभी स्पा सेंटर और पार्लरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस की कार्रवाई से स्पा सेंटर और पार्लर चलाने वाले संचालकों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े : पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी, CCTV के आधार पर 2 आरोपी गिरफ्तार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट




































