Breaking : तेजस्वी की ‘जन विश्वास यात्रा’ की हुई शुरुआत, मुजफ्फरपुर में भरी हुंकार

Breaking : तेजस्वी की 'जन विश्वास यात्रा' की हुई शुरुआत, मुजफ्फरपुर में भरी हुंकार

मुजफ्फरपुर : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आज मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी प्रखंड के सकरी मैदान में जन विश्वास यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इसकी शुरुआत बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर में हुंकार भरी। बता दें कि इस यात्रा में भारी मात्रा में राजद कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं।

तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम बीजेपी ने 17 साल में नहीं किया, वह काम हमने अपनी सरकार में 17 महीना में करके दिखाया है। तमिलनाडु के तर्ज पर बिहार में जाति जनगणना करवा कर आरक्षण का दायरा 75 फीसदी किया। ताकि समाज के विभिन्न वर्गों का आर्थिक स्थिति का गणना कर उसके लिए कार्य किया जा सके। सरकार बनने से पूर्व हमने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। सरकार में रहते के दरमियान हमने पांच लाख नौकरी देने का काम किया जो किसी सरकार ने नहीं किया।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आपको मैंने बोला था 2020 में आप हमको लाएगा तो 10 लाख से अधिक नौकरी देंगे। लेकिन पिछले चुनाव में छलकपट से चुनाव हड़वा दिया गया। सत्ता से बाहर कर दिया गया। जब हम बोले थे 10 लाख नौकरी देंगे तो मुख्यमंत्री ने कहा था की कहा से लायेगा अपने बाप के यहां से पैसा लाएगा। यादव ने कहा कि तीसरे नंबर का पार्टी रहते हुए नौ बार और
एक टर्म में तीन बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले लिए। हम तो मोदी को भी चैलेंज करते है। नीतीश का गारंटी लीजिएगा, क्या पलटेंगे की नहीं। कोई विजन नहीं है कोई सोच नहीं है।

तेजश्वी यादव ने ये भी कहा कि राजद सिर्फ एमवाई समीकरण की पार्टी नहीं बल्कि बाप समीकरण की भी पार्टी है। बाप मतलब- बहुजन, अगड़ा जाति, आधी आबादी और गरीब जाति है। 10 साल में भाजपा की सरकार ने क्या किया। देश भर में हिंदू और मुसलमान करते है। मुद्दों की बात नहीं करते है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में क्या रोजगार दिया। फैक्ट्री लगाया, ये लोग जुमला पार्टी है।
हम काम करने वाले लोग हैं। हमको ताकत दीजिएगा तो आप लोगों को आर्थिक न्याय दिलाने का काम करेंगे

संतोष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: