Breaking : सीएम ममता को कत्ल की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पीड़िता की पहचान उजागर करने का भी है आरोप

कोलकाता में शुक्रवार को प्रतिवाद सभा में बोलतीं सीएम ममता बनर्जी।

डिजीटल डेस्क : Breaking सीएम ममता को कत्ल की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पीड़िता की पहचान उजागर करने का भी है आरोप। कोलकाता निर्भया कांड की पीड़िता यानी आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेप और मर्डर का शिकार हुई छात्रा की पहचान उजागर करने के साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कत्ल करने की धमकी देने वाले युवक को कोलकाता पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

कोलकाता के तालतला थाना इलाके से यह गिरफ्तारी हुई है। उसने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस संबंध में पोस्टर जारी किया और कोलकाता पुलिस ने इंस्टाग्राम पर जारी उसी पोस्टर को आधार बनाकर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

ममता बनर्जी के खिलाफ दो पोस्ट में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

कोलकाता पुलिस की ओर से इस बारे में मिले ब्योरे के मुताबिक, कीर्ति सोशल नामक इंस्टाग्राम हैंडल से आरोपी ने आरजी कर अस्पताल की घटना को लेकर कई पोस्ट साझा किए थे जो कि काफी आपत्तिजनक थे।

इसके अलावा उसने दो और पोस्ट उसी हैंडल पर साझा किए थे जिनपर तालतला थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। पुलिस  का कहना है कि इन्हीं दो शेयर हुए पोस्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ काफी अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं और उनके हत्या करने की धमकी भी दी गई थी।

पुलिस का कहना है कि इस पोस्ट में आरोपी ने जो कुछ लिखा था, उससे कभी भी अशांति या उपद्रव मचने की आशंका थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर उसकी पृष्ठभूमि और फ्रेंड-सर्किल को जानने में जुटी हुई है।

Share with family and friends: