पूर्णिया: पूर्णिया में प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई जिसमें कई यात्री घायल हो गए। घटना पूर्णिया के डगरुआ के समीप की है जहां सिलीगुड़ी से प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 52 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि कुहासा की वजह से बस सड़क किनारे पलट गई जिसमें कई यात्री जख्मी हो गए।
Highlights
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि घटना सुबह करीब पांच बजे की जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई। घटना के बाद श्रद्धालु अब वापस सिलीगुड़ी वापस लौटना चाहते हैं जिसके लिए पुलिस वाहन की व्यवस्था करने में जुट गई।
यह भी पढ़ें- Instagram पर लड़की बन रील्स बनाता था छात्र, मां ने डांट दिया तो…
https://youtube.com/@22scopestate/videos
पूर्णिया से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट
Mahakumbh Mahakumbh
Mahakumbh