आचार संहिता उल्लंघन मामले में राजद-बीजेपी के आधा दर्जन वाहन जब्त, मामला दर्ज
बाढ : पदभार ग्रहण करते ही पूरे एक्शन में दिख रहे हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष कुमार। नये अनुमंडल पदाधिकारी के पदभार ग्रहण करते ही बाढ़ में एक्शन शुरू हो गया है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार ने वाहनों की सघन चेकिंग अभियान के क्रम में आधा दर्जन वाहन को पकड़ा है। यह सभी चुनाव प्रचार में लगे हुए थे जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कार्रवाई की है। बाढ़ के राजद प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी पर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन के मामला भी दर्ज किया गया है।

गौरतलब हो कि मोकामा में दुलारचन्द्र हत्याकांड के बाद चुनाव आयोग ने वहां नये पदाधिकारियों के पदस्थापन का आदेश दिया था और उसके बाद आधी रात को बाहुबली जेडीयू विधायक अनंत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
विकास कुमार की रिपोर्ट
Highlights





































