फर्जीवाड़े को लेकर  मामला दर्ज

बोकारो:  सेक्टर 1सी आवास संख्या 499 के निवासी प्रमोद सिंह ने महुदा थाना में जमीन रजिस्ट्री मे फर्जीवाड़े को लेकर  मामला दर्ज कराया है।

जिसमें महुदा निवासी तिलेश्वर महतो व यासीन अंसारी को आरोपी बनाया है। वहीं प्रमोद सिंह ने बताया कि मै 2011 में तिलेश्वर महतो के मां छवि देवी पति स्व.मोहन महतो से जमीन की खरीद की थी।

2023 में तिलेश्वर द्वारा हमारे जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही थीं जब मेरा ममेरा भाई रोकने गया तो ममेरे भाई राकेश सिंह के साथ मारपीट करने व नकदी की छीनतई की गई।

प्रमोद सिंह ने बताया कि 19 जुलाई 2011को महुदा की छवि देवी से 27 डिसमिल जमीन की खरीदी थी . उसे जमीन पर पेड़ पौधा लगाकर रखा।

जमीन की देखभाल वह और उनके ममेरे भाई राकेश सिंह करते हैं। जुलाई को तिलेश्वर महतो कुछ व्यक्ति के साथ जमीन पर गए और पेड़ पौधों को 24 उखाड़ कर नष्ट कर दिया।

पूछने पर तिलेश्वर महतो ने पर बताया कि गलती से आपकी जमीन पर चला गया था. 28 जुलाई को पुनः तिलेश्वर कुछ लोगों के साथ जमीन पर जेसीबी चला रहे थे।

राकेश जब 29 जुलाई को जमीन पर गए तो तिलेश्वर और यासीन के साथ 10-12 लोग मिलकर राकेश के साथ मारपीट करने लगे। धमकी के साथ पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की। उसी दिन ऑनलाइन आवेदन देकर घटना की जानकारी महुदा थाना को दी गयी है।

उन्होंने बताया कि उसी जमीन को जो मुझे रजिस्ट्री की गई थी दुबारा आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम से दुबारा रजिस्ट्री कर दिया,अब हमारे जमीन को जबरन दखल किया जा रहा है।