Hazaribagh: बिहार चुनाव में एनडीए (NDA) की बड़ी बढ़त के रुझानों ने झारखंड के हजारीबाग में भी राजनीतिक उत्साह का माहौल बना दिया है। जैसे-जैसे बिहार में एनडीए (NDA) को भारी संख्या में सीटें मिलती दिख रही हैं, उसका असर पड़ोसी राज्यों में भी साफ दिखाई दे रहा है। विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बिहार में मिल रही जीत का जश्न मनाया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जताया भरोसाः
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि लोगों ने विकास को प्राथमिकता देते हुए वोट किया है और यह परिणाम जनता के विश्वास का प्रमाण है।
वहीं कांग्रेस और विपक्ष द्वारा चुनाव के दौरान बार-बार उठाए गए SIR और EVM पर सवालों को उन्होंने पूरी तरह बेतुका बताया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि राहुल गांधी के प्रचार से बीजेपी को काफी फायदा हुआ, और यदि वे प्रचार करने नहीं आते तो माहौल कुछ और हो सकता था।
हजारीबाग में हुए इस जश्न ने स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में एनडीए (NDA) की बढ़त से झारखंड में भाजपा समर्थकों का उत्साह चरम पर है। आगे जैसे-जैसे नतीजे साफ होंगे, जश्न का माहौल और भी तेज होने की संभावना है।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights






































