पटना : बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया एक्स और फेसबुक के माध्यम से केंद्र सरकार और बीजेपी पर करारा वार किया है। तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) पेपर लीक को लेकर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्र में रहे या राज्य में, पेपर लीक होना तय है।

NEET पेपर लीक बहुत ही गंभीर विषय है – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीट पेपर लीक बहुत ही गंभीर विषय है। हिरासत में अपराधी कबूल रहा है कि पेपर लीक किया गया है। अभ्यर्थी, अभिभावक, विद्यार्थी और युवा सभी चिंतित हैं। पूरी व्यवस्था सशंकित है। पर एनडीए सरकार नख से शिख तक अहंकार में इतनी डूबी है कि देश में परीक्षाओं की विश्वसनीयता की सरासर अनदेखी करते हुए पेपर लीक के सबूत सार्वजनिक होने, जांच-गिरफ्तारी और साजिशकर्ताओं द्वारा जुर्म कबूलने के बाद भी यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि नीट परीक्षा में कुछ धांधली भी हुई है।
सब सबूत सामने है लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री इतने अनभिज्ञ है – विपक्ष के नेता
विपक्ष के नेता तेजस्वी ने आगे कहा कि सब सबूत सामने है लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इतने अनभिज्ञ है कि मानने को तैयार ही नहीं हैं कि कुछ गड़बड़ हुआ भी है। अहंकारी मोदी सरकार कुंभकर्णी नींद में ऐसे सोई है कि लाखों अभ्यर्थियों के सपनों में आग भी लग जाए तो इन्हें परवाह नहीं। इन्होंने देश में गजब अंधेर मचा दिया है।
यह भी पढ़े : तेजस्वी का डबल इंजन सरकार पर हमला, कहा- बिहार में मंगलराज या जंगलराज
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Highlights
















