Sunday, September 7, 2025

Related Posts

चाईबासा मुठभेड़: 10 लाख का इनामी नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन ढेर, हथियार बरामद

चाईबासा में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन ढेर, हथियार बरामद।


चाईबासा: चाईबास झारखंड में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोयलकेरा थाना क्षेत्र के बुरजवा पार जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया। पुलिस और कोबरा जवानों की इस कार्रवाई को झारखंड में सक्रिय नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

अभियान के दौरान हुई मुठभेड़

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह सुरक्षा बलों को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट ने संयुक्त अभियान चलाया। इसी दौरान नक्सलियों ने अचानक सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं।

मुठभेड़ के दौरान दबाव बढ़ता देख अधिकांश नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। लेकिन, 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मौके पर ढेर हो गया।


Key Highlights

  • चाईबासा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

  • 10 लाख का इनामी नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया

  • मुठभेड़ गोयलकेरा थाना क्षेत्र के बुरजवा पार जंगल में हुई

  • मौके से हथियार और कारतूस बरामद

  • नक्सली संगठन को बड़ा झटका, पुलिस का अभियान जारी


मौके से हथियार और कारतूस बरामद

मुठभेड़ समाप्त होने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान जवानों को एक शव मिला जिसकी पहचान जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन के रूप में की गई। उसके पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस ने बरामद हथियार को जब्त कर लिया है और इलाके में नक्सलियों की संभावित मौजूदगी को देखते हुए सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है।

नक्सल संगठन के लिए बड़ा झटका

अमित हांसदा झारखंड के 12 जिलों में सक्रिय था और लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। वह कई बड़ी नक्सली घटनाओं में वांछित था और उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसकी मौत नक्सल संगठन के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि अपटन संगठन के रणनीतिक फैसलों में अहम भूमिका निभाता था।

स्थानीय लोगों में राहत की भावना

मुठभेड़ की खबर फैलते ही आसपास के गांवों में दहशत के साथ-साथ राहत की भावना भी देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना है कि नक्सलियों के खौफ से वे लंबे समय से परेशान थे और अब सुरक्षाबलों की इस सफलता से उन्हें राहत मिली है।

पुलिस का बयान

चाईबासा पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान जवानों ने पूरी चौकसी बरती। नक्सलियों ने पहले गोलीबारी शुरू की थी, जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने दिया। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि इलाके से नक्सली गतिविधियों का पूरी तरह सफाया किया जा सके।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe