Report : Surajdev Majhi
बन्दी का आवाहन – कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया कि आये दिन गोली चल रही है।
मोटर्स पार्ट्स व्यवसायी दीपक अग्रवाल गोलीकांड के बाद धनबाद में ब्यापारियों ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर एक
नवम्बर से अनिश्चितकालीन बन्दी का आह्वाहन किया है।
धनबाद में आउट ऑफ कंट्रोल क्राइम के खिलाफ अनिश्चितकालीन बन्दी का असर बाघमारा के
सभी इलाको में दिख रहा है।
कतरास और बाघमारा के बाजारों में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने सड़क पर उतर कर
धनबाद पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
वही इस बन्दी के आम व्यवसाय सहित दवा व्यवसायियो का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।