4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद बिक्री कर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में छवि रंजन सहित 10 पर आरोप तय

4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद बिक्री कर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में छवि रंजन सहित 10 पर आरोप तय

रांची: पीएमएलए कोर्ट ने सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद बिक्री कर मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, कारोबारी अमित अग्रवाल समेत 10 लोगों पर आरोप तय कर दिया है।

नौ आरोपी अभी जेल में है। एक आरोपी जगतबंधु टी इस्टेट के निदेशक दिलीप घोष जमानत पर हैं। पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में सोमवार को आरोप गठन पर सुनवाई शुरू हुई।

छवि रंजन के वकील ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोप गठन पर बहस की। कहा कि मेरे मुवक्किल मामले में निर्दोष हैं।

उन्होंने और समय की मांग की, पर अदालत ने इनकार कर दिया। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार काका ने बहस में हिस्सा लिया। अदालत ने मामले में ईडी को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 22 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

Share with family and friends: