पटना : बिहार में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए राजधानी पटना के हर घाटों पर छठ व्रती डूबते हुए सूर्य का अर्ध्य दे रही हैं। हर घाटों पर लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। पुलिस प्रशासन की तरफ से हर घाटों पर जबरदस्त तैयारी की गई है। घाटों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। गंगा नदी में हर तरफ बैरकेटिंग किया गया है। साथ ही वोट पर एनडीआरएफ की टीम हर घाट का मुआयना कर रही है। पटना की हर घाट पर दोपहर एक बजे से ही छठ व्रती पहुंचने लगे थे। न्यूज 22स्कोप की टीम सुबह से ही घाट का जायजा ले रही है। साथ ही छठ व्रती से बात भी कर रही है। बता दें चार दिनों तक चलने वाला आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। कल यानी आठ अक्टूबर को उगते हुए सूर्य का अर्ध्य देकर छठ व्रतियों छठ का समापन करेंगे।
Highlights
आपको बता दें कि थोड़ी देर पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, मंत्री विजेंद्र यादव दीघा के नासरीगंज घाट से लेकर विभिन्न घाटों पर छठ महापर्व के निमित्त संध्या अर्घ्य का जायजा ले रहे हैं। सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है।
यह भी पढ़े : छठ गीतों से गूंज रहा शहर, अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़ रहे श्रद्धालु
यह भी देखें :
पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है लोक आस्था का महापर्व छठ
लोक आस्था का महापर्व पूरे धूमधाम से बिहार में मनाया जा रहा है। आज लोगों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। बताते चलें कि पटना के घाटों पर लगभग 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की भी तैनात किया गया है। ताकि छठ व्रती को किसी प्रकार की समस्या न हो। घाटों पर पर्याप्त मात्रा में लाइट की भी व्यवस्था किया गया है।

विवेक रंजन और चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट