Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

चिराग ने PM मोदी के 23 साल पूरा होने पर दी बधाई, कहा- पिता के बाद वह मेरे आदर्श हैं

पटना : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री के रूप में 23 साल पूरा कर लिए हैं। जिसका जवाब देते हुए शनिवार की देर शाम दिल्ली से पटना पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई। स्वाभाविक है कि यह बात किसी से छुपी नहीं है कि मेरे मन में उनके प्रति कितना प्यार, कितना आदर और कितना स्नेह है। एक ऐसे व्यक्ति जिनका आप अपना आदर्श मानते हैं, जब उनका अनुभव नई ऊंचाइयां हासिल करता है। स्वाभाविक है कि आपको खुशी होती है।

चिराग पासवान ने कहा कि मैंने, मेरे नेता व पिता स्व. रामविलास पासवान के बाद किसी को राजनीतिक क्षेत्र में अपना आदर्श माना है। जिनके कार्यों से मैं सीख ली। जिनकी कार्यशाली को मैंने अपना बनाया। वह मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। आज जब उनका अनुभव नए मुकाम तक पहुंचा है। मैं और मेरी पार्टी के लोग उनको ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां देते हैं। वहीं आने वाले लंबे समय तक उनके इस आशीर्वाद का लाभ हम सब को ऐसे ही प्राप्त होता रहे, यह कामना भी करता हूं।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की रणनीति साझा करते हुए कहा कि हम गठबंधन के साथ हैं। खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी जो कि एनडीए का प्रमुख घटक दल है उनके साथ बातचीत चल रही है। कल मेरी मुलाकात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई है। झारखंड बीजेपी के प्रभारी व असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा से भी हमारी पार्टी व जमुई से सांसद और झारखंड के प्रभारी अरुण भारती लगातार बातचीत कर रहे हैं चल रही है। झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुत ज्यादा सीटों की मांग हमारे दल की नहीं है। हमेशा से हम लोगों का लक्ष्य रहा है कि कैसे एनडीए को हमलोग गठबंधन में रहकर मजबूती देने का कार्य करें।

चिराग ने कहा- NDA के साथ झारखंड में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव 

उदाहरण के तौर पर हमलोगों ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में भी चुनाव नहीं लड़ा। झारखंड एक ऐसा राज्य है। जब मेरा जन्म हुआ था तब बिहार और झारखंड एक ही राज्य थे। ऐसे में पार्टी ने भी इस दौरान काफी मेहनत की है।  2019 झारखंड विधानसभा का चुनाव जब मेरे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जीवित थे तब किसी कारणवश गठबंधन नहीं बन पाया था और हम लोगों ने चुनाव अकेले लड़ा था। 2014 झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ शिकारीपाड़ा की एक सीट पर हम लोगों ने चुनाव लड़ा था। हम लोग यह चाहते हैं कि 2014 में जैसी स्थिति थी वैसी स्थिति गठबंधन के तहत अगर कोई संभावना बनती है। हम लोगों की सकारात्मक चर्चाएं चल रही है। यदि ऐसा होता है तो हमलोग गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगे। बहरहाल, स्थिति स्पष्ट होने में कुछ समय लगेगा। मुझे लगता है कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जबतक चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी नहीं होती तबतक कुछ नहीं बता सकते। लेकिन अधिसूचना आते-आते मुझे लगता है की सारी स्थिति क्लियर हो जाएगी।

यह भी देखें :

प्रशांत चुनावी रणक्षेत्र में उतरें तब चलेगा पता – चिराग पासवान

वहीं जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने खुले मंच से कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों को वह सारी सीटों पर हरा देंगे। जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह तो अच्छी बात है। अगर प्रशांत किशोर चुनावी रण क्षेत्र में उतर रहे हैं तो वह किसी न किसी लक्ष्य के साथ ही उतर रहे होंगे। या तो महागठबंधन को हराने के लिए या फिर एनडीए को हराने के लिए। अगर वह अपने लक्ष्य को स्पष्ट कर रहे हैं तो यह अच्छी बात है। अंतोगत्वा फैसला तो जनता को ही करना है।

सीएम नीतीश कुमार को मिलना चाहिए भारत रत्न – चिराग

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग को लेकर चिराग ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि यह तो अच्छी बात है। नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की बात होने चाहिए, ये तो अच्छी बात है। मैं मानता हूं कि उनको भारत रत्न मिलना ही चाहिए। देखिए मुख्यमंत्री का राजनीतिक अनुभव जो है, उसकी तुलना बहुत कम राजनीतिज्ञयों से की जा सकती है। आप उनकी राजनीति से सहमत या असहमत जरूर हो सकते हैं। पर इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता है कि वो जिस पृष्ठभूमि से वो आते हैं और जिस संघर्ष के साथ राजनीति के उस मुकाम तक पहुंचे। वो लंबे समय तक एक धूरी भारत की राजनीति की बने रहे। ऐसे में मुझे भी लगता है कि उनमें हर वो गुण है जिसके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े : चिराग ने कहा- आने वाले 3-4 महीने में उद्योग के क्षेत्र में बिहार में देखने को मिलेगा काफी चीजें

महीप राज की रिपोर्ट