धनबाद : मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से झारखंड में संचालित आयुष्मान भारत योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए एक दिवसीय बैठक का आयोजन हुआ. आयुष्मान भारत योजना को व्यापक बनाने के लिए और इससे जुड़े अस्पतालों को उनकी जिम्मेवारी तय करने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में डॉ श्याम किशोर कांत की अध्यक्षता में बैठक की गई. मीडिया से बात करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि इस जन कल्याणकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिले. आम लोगों को भी अच्छे से अच्छे अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ मिल सके. उनके बीमारी का बेहतर उपचार हो सके, इसके लिए जिला स्वास्थ्य समिति कृत संकल्पित है.
रिपोर्ट : राजकुमार