पानी से निकल रहे साजिश की पनडुब्बियों को सीएम हेमंत सोरेन देंगे जवाब

गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कई समर्थकों के साथ झामुमो का थामा दामन

सीएम हेंमत सोरेन ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

रांची : कांके रोड स्थित सीएम आवास के बाहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपस्थित लोगों को

संबोधित करते हुए कहा कि आज के मिलन समारोह के अवसर पर पार्टी में

पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा, शत्रुघ्न और जिन लोगों ने बीजेपी छोड़ झामुमो में आये है

उनका मैं स्वागत करता हूं. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति पर गांडेय के

पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा और शत्रुघ्न ने कई समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए.

20 वर्षों तक राज करने वालों ने युवाओं के भविष्य के साथ किया खिलवाड़

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अब समय आ गया है आदिवासी और मूलवासियों को एक छत के नीचे आने का. राज्य तो हमने लड़कर ले लिया लेकिन दुभार्ग्य से गलत लोगों के हाथ में चला गया. जिन लोगों ने 20 वर्षों तक राज किया जिन्हें जल, जंगल] जमीन से कोई रिश्ता नहीं रहा उन्होंने यहां के लोगों का शोषण किया और यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. इनके राज में आप देखे होंगे सबके ऊपर इन्होंने लाठियां बरसायी. चाहे आंगनवाड़ी हो या सेविका, या सहायक पुलिसकर्मी हो सब पर लाठियां बरसायी.

कोरोना काल में हमारी दीदीयों ने सरकार के साथ मिलकर किये कई काम

सीएम हेमंत ने कहा कि हमने एक मजबूत सरकार यहां के जनता को दिया. इनकी हर मांगें को पूरा किया. कोरोना जैसी महामारी में झारखंड के मजदूर दूसरे प्रदेशों से काम करते थे लेकिन रोजगार छीनने के बाद उनके पास घर वापसी के लिए पैसे नहीं थे. हमारी सरकार ने उन्हें वापसी कराने का काम किया. कोरोना काल में हमारी दीदीयों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उन मजदूरों, गरीबों को सरकार के साथ मिलकर खाना खिलाया. किसी को मरने नहीं दिया. लेकिन आज देखिए 20 साल पहले जो अधिकारी गांव नहीं जाते थे वहां आज अधिकारी लैपटॉप लेकर गांव-गांव जा रहे हैं. क्योंकि हमने अधिकारियों और कर्मचारियों के मनोबल को ऊंचा किया. आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में लाखों आवेदन आये और उनकी आवेदन को उन्हीं शिविर में निस्तारण किया.

जनता तय करे मूलवासी राज करेंगे या षडयंत्रकारी- सीएम हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज इस राज्य को समर्ग विकास वहीं कर सकता है जो ग्रामीण पृष्ठ भूमि में रहा है. आज कुछ षड्यंत्रकारी, पनडुब्बी सब बाहर निकल कर षड्यंत्र करने की कोशिश कर रहा है. इसलिए हमलोग कुछ तैयारी कर रहे हैं. अब इस बात को आपलोगों को जवाब देना है. यहां षड्यंत्रकारियों का राज चलेगा या यहां मूलवासी आदिवासियों का राज चलेगा. ये आपको तय करना है. येन-केन प्राकेन लगे हुए हैं हमें हराने और हमारी सरकार को सत्ता से बेदखल करने में लगे हुए हैं. लेकिन उन्हें हमलोग खदड़ने का काम करेंगे. इसके लिए भरपूर समर्थन की जरूरत है. अगर इस राज्य को हम लड़ के ले सकते हैं तो इस राज्य की समग्र विकास करने की भी हमारे पास क्षमता है.

Share with family and friends: