Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) कल राज्य के महिलाओं और बहनों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। रक्षाबंधन से एक दिन पहले यानि की 18 अगस्त को हेमंत सोरेन राज्य में संचालित मंईया योजना की पहली किस्त जारी करेंगे। कल सीएम हेमंत सोरेन संथाल दौरे पर रहेंगे।
Hemant Soren : पाकुड़ की बहनों को करेंगे 1 हजार रुपए हस्तांतरित
पाकुड़ में सीएम मंईया योजना के लाभुकों के बीच 1000 रुपए की राशि हस्तांतरित करेंगे। सीएम पाकुड़ में बहनों के खाते में डीबीटी मोड पर एक हजार की सम्मान राशि हस्तांतरित करेंगे। इसको लेकर सीएम ने आज सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिये योजना को लेकर समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने उपायुक्तों को कई दिशा-निर्देश भी दिये।