पूर्णिया पहुंचे CM नीतीश, बताया एनडीए में विकास कार्यों को

CM

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में जनसभा किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने अपनी उपलब्धियों को गिनाया और संतोष कुशवाहा को वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 2005 में जब हम काम करना शुरू किये तो बिहार आगे बढ़ा। याद कीजिये पूरानी बातें क्या हाल था। हमने जब लड़कियों के लिए साइकिल योजना शुरू किया तो बिहार तो छोड़िये दूसरे राज्य से लोग आते थे देखने के लिए कि भाई बिहार में क्या शुरू हो गया।

याद कीजिये स्वास्थ्य विभाग का क्या हाल था। 2005 से पहले बिहार के अस्पताल में एक वर्ष में 39 मरीज आते थे इलाज कराने और अभी हजारों मरीज आते हैं। हमने स्वास्थ्य विभाग की हालत सुधार दिया। पहले बिहार में हिंदू मुस्लिम होता था लेकिन वो हमने बंद करवा दिया। बिहार में सड़क पुल पुलिया का निर्माण कराया। आज मुस्लिम लोगों को पूछना चाहिए कि आप मुस्लिम वोट मांगते हैं लेकिन आप झगड़ा करवाते थे। अब आप किसे वोट देंगे। हमने सभी समुदाय के लोगों का विकास किया।हमने सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी की अभी मंदिरों का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं।

पहले बिजली नहीं दिखाई देती थी, किसी घर में शौचालय नहीं था, हमने सब कुछ किया। जब आते हैं आपसे वोट मांगने तो पूछियेगा कि उनके माता पिता ने क्या किया था। उनके लड़के को हमने मौका दिया साथ में रख कर सिखाया तो अब हमारे ही बारे में बोलते हैं। हमने स्वयं सहायता समूह का बिहार में विस्तार किया और आज महिलाऐं स्वाबलंबी हैं। स्वयं सहायता समूह के विस्तार के लिए हमने विश्व बैंक से कर्ज लिया था। उस समूह का नाम हमने जीविका रख दिया।

विश्व बैंक वाले भी इस बात की चर्चा करते हैं। बिहार में जीविका से पूरे देश की स्वयं सहायता समूह को आजीविका का नाम दिया गया। बिहार की जीविका पुरे देश में आजीविका हो गई। पिछली सरकार में किसी को नौकरी रोजगार नहीं मिलती थी हमने 2005 से 2020 तक में लाखों लोगों को नौकरी दिया और लाखों लोगों को रोजगार दिया।

पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PATNA में हैवान शिक्षक की हैवानियत, दो मासूम को बेरहमी से दागा

CM CM CM CM CM

CM

Share with family and friends: