पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपने एक दिवसीय दौरा पर दिल्ली जायेंगे। वैसे तो बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश व्यक्तिगत कारण से दिल्ली जायेंगे लेकिन इस दौरान वे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिजन से मुलाकात भी कर सकते हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार अन्य नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।
कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में राजद की तरफ से ऑफर मिला है इसलिए वे दिल्ली जा रहे हैं लेकिन सीएम सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार वे पहले भी दिल्ली अपना इलाज करवाने जाते रहे हैं और शायद इसी वजह से वे दिल्ली जा रहे हैं तथा शाम तक वे वापस आ जायेंगे।
इस दौरान कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगे और इसके बाद वे भाजपा के वरीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि इस बाबत अभी नीतीश कुमार या उनकी पार्टी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन बिहार की राजनीतिक हलकों में कयासबाजी शुरू हो गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गर्दनीबाग धरनास्थल पर गेट बंद किये जाने से घबराये PK, कहा ‘कुछ भी हुआ तो…’