Thursday, August 28, 2025

Related Posts

CM नीतीश आज दिल्ली में उपराष्ट्रपति उम्मीदवार राधाकृष्णन से करेंगे मुलाकात

दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मंगलवार की शाम अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनकी दिल्ली उड़ान से बिहार की राजनीति तेज हो गई है। सीएम नीतीश के साथ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, कल सीएम नीतीश का रूटीन हेल्थ चेकअप होगा।

CM नीतीश 2 दिन के निजी दौरे पर दिल्ली रवाना हुए हैं

बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार दो दिन के निजी दौरे पर दिल्ली रवाना हुए हैं। हालांकि, बिहार चुनाव से पहले उनके इस दिल्ली दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान नीतीश कुमार एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही बीजेपी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। राजनीतिक हलके से यह भी खबर आ रही है कि यह दौरा बिहार चुनाव के लिए महत्वपूर्ण है। इस दौरान बिहार चुनाव से जुड़ी रणनीति पर और विपक्ष के वोट चोरी के आरोपों की काट पर चर्चा होगी।

बिहार में राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा लोगों के बीच काफी ज्यादा चर्चा में है

दरअसल, इस समय बिहार में राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा लोगों के बीच काफी ज्यादा चर्चा में है। इससे पूरा चुनावी माहौल बदला हुआ है और सत्ता पक्ष पर काफी दबाव भी है। नेताओं के साथ ही बिहार की जनता भी सत्ता पक्ष पर वोट चोरी का आरोप लगा रही है। लोग वोटर लिस्ट से अपना नाम कटने की शिकायत कर रहे हैं और यह भी कहना है कि लोगों के नाम नहीं जोड़े जा रहे हैं।

यह भी देखें :

दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश से धर्मेंद्र प्रधान से हुई थी मुलाकात

आपको बता दें कि दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश के आवास पर उनकी बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात हुई। उनकी इस मीटिंग को एनडीए के सीट बंटवारे के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सितंबर के पहले से दूसरे हफ्ते के बीच सीटों के बंटवारे की बात बन सकती है और जल्द ही इसकी घोषणा भी हो सकती है।

नीतीश की तरफ से उनकी इस दिल्ली यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है

हालांकि, नीतीश कुमार की तरफ से उनकी इस दिल्ली यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वैसे तो नीतीश कुमार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं और अपने एक-एक फैसले की जानकारी शेयर करते हैं। लेकिन, इस यात्रा के बारे में नीतीश और उनके कार्यालय की तरफ से कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े : CM नीतीश आज दिल्ली का करेंगे दौरा, उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार व BJP नेताओं से करेंगे मुलाकात

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe