Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

आइये बच्चों को Tuition पढ़ा दीजिये, महिला ने प्रेमी को बुलाया घर फिर…

पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण में प्यार का अंजाम एक युवक के लिए बहुत ही दर्दनाक निकला। युवक ने एक शादीसुदा महिला से प्रेम किया और उसका अंजाम उस पर जानलेवा हमला के रूप में मिला। घटना पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र कमाल पकड़ी गांव की है जहां एक दंपत्ति ने एक युवक को Tution पढाने के नाम पर अपने घर बुलाया और फिर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Tuition Tuition Tuition Tuition 

घायल की पहचान रोहित कुमार के रूप में की गई। घायल रोहित ने बताया कि गांव के बलविंदर के घर पर वह तीन बच्चों को ट्यूशन पढाने जाता था जहां उसकी बातचीत बलविंदर की पत्नी से होने लगी। बातचीत होते होते दोनों में प्रेम हो गया जिसकी जानकारी महिला के पति को हो गई। महिला के पति को उनकी प्रेम कहानी पता चल जाने के बाद उसने ट्यूशन पढ़ाने जाना बंद कर दिया लेकिन महिला कुछ दिन बाद से ही फोन कर दुबारा ट्यूशन पढाने के लिए बुलाने लगी। महिला के काफी बार बुलाने के बाद वह फिर उसके घर पहुंचा।

यह भी पढ़ें – ‘बिहार बदलाव रैली’ में 4 घंटे देर से पहुंचे PK मात्र 10 मिनट में भाषण खत्म, नीतीश सरकार पर रहे हमलावर…

वहां जाते ही दोनों पति पत्नी ने कमरा बंद कर दिया और उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला में युवक के गले और हाथ पर गंभीर चोट आई है। घायल युवक ने बताया कि वह किसी तरह हिम्मत कर वहां से भागने में सफल रहा जिससे उसकी जान बची। मामले में केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किये जाने की सूचना मिली है। फ़िलहाल युवक का इलाज मोतिहारी के अस्पताल में कराया जा रहा है। घायल के परिजनों ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, शिकायत मिलने के बाद उचित कार्रवायी की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Congress कर रही बिहार के स्किल्ड लोगों की बेइज्जती, पलायन यात्रा पर NDA ने कहा ‘इतिहास…’

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट