PK पटना: बिहार में नीतीश लालू मोदी का राज चाहिए या जनता का राज चाहिए। पांच लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने का दावा करने वाली जन सुराज की पार्टी में एक तरफ कुर्सियां खाली रह गई तो दूसरी तरफ प्रशांत किशोर जब मंच पर पहुंचे तो उन्होंने मुश्किल से 10 मिनट लोगों को संबोधित किया। प्रशांत किशोर मंच पर पहुंचने के बाद सीधे हाथ में माइक थामते हुए कहा कि हम आज भाषण देने नहीं माफ़ी मांगने आये हैं। प्रशांत किशोर ने पटना प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम 5 लाख लोगों के साथ यह रैली करने वाले थे। PK PK PK PK PK PK PK
हमारे करीब दो लाख से अधिक लोग पटना के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों में फंसे हुए हैं और पटना जिला प्रशासन उन्हें यहां तक पहुंचने में मदद नहीं कर रहा। इसी गांधी मूर्ति के पास जब हम बीपीएससी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे तब आधी रात को पटना जिला प्रशासन के अधिकारी मुझे हटाने आये थे। आज फिर उन लोगों ने हमारे लोगों की मदद नहीं की। हमने सारे अधिकारियों को सूचना दी थी कार्यक्रम की बावजूद इसके हमारे लोगों को मदद नहीं मिल रहा।
यह भी पढ़ें – फेल हो गई राजनीतिक रणनीतिकार PK की रणनीति, रैली में खाली रह गई सारी कुर्सियां…
प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारी वजह से आप लोगों को आज परेशानी हुई है इसके लिए हम आपसे माफ़ी मांगते हैं। पटना जिला प्रशासन आज आपको हमसे मिलने नहीं दिया तो मैं आज मैं घोषणा करता हूं कि आज से दस दिनों के अंदर मैं आपके घर गांव में आ कर आपसे मिलूँगा। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार भी हमला किया और कहा कि मैंने अगर नीतीश कुमार का 2015 में मदद नहीं किया होता तो वे आज कहीं सन्यास ले लिए होते लेकिन वे आज मेरे साथ ही होशियारी कर रहे हैं। नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है।
आपको बिहार में लालू-नीतीश-मोदी की सरकार नहीं चाहिए तो फिर आज से 6 महीन के लिए कमर कस लीजिये और अपने इस भाई बेटा को एक मौका दीजिये। हम आपको जनता की सरकार बना कर देंगे। इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि यह तो आप सब जानते हैं कि जो शादी करवाता है वही श्राद्ध करवाता है तो आपलोग संकल्प लेकर जाइये कि जिस तरह से हमलोगों ने लालू के जंगलराज को उखाड़ फेंका उसी तरह से नीतीश कुमार की अफसरशाही वाली राज को भी उखाड़ फेंकेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar की जनता को चरवाहा विद्यालय चाहिए या NIT और IIT? अशोक चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए…