गयाजी : गयाजी शहरी महानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अखोरी ओंकारनाथ नाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने अपना नामांकन पर्चा भरा। शहर के सदर एसडीओ कार्यालय के प्रांगण में उन्होंने नामांकन पर्चा भरा। इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं उनके नामांकन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
दूसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव को लेकर आज अंतिम दिन हमने नामांकन पर्चा भरा है – ओंकार नाथ श्रीवास्तव
इस मौके पर अखोरी ओंकार नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि दूसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव को लेकर आज अंतिम दिन हमने नामांकन पर्चा भरा है। वैसे तो शहरवासियों के लिए हमलोगों ने कई व्यापक कार्य किए हैं। कोरोना काल में हमलोगों ने शहरवासियों की बढ़-चढ़कर सेवा की। वहीं गया के अंतरराष्ट्रीय महत्व को देखते हुए कुछ काम रह गए हैं, जिसे पूरा करना है। उन्होंने कहा कि अगर गया की जनता हमें मौका देती है तो उनके लिए कई बेहतर कार्य किए जाएंगे। जिससे गया की पहचान देश दुनिया में और भी बढ़ेगी। साथ ही यहां की जनता को भी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : BJP में बगावत, रश्मि वर्मा के बाद प्रकाश राय निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, भरा पर्चा…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights