Ranchi– राहुल गांधी को ईडी की नोटिस मिलने के बाद पूरे देश में ईडी कार्यालय के समक्ष कांग्रेस का प्रर्दशन जारी है.
इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश कार्यालय में भी कांग्रेस का विरोध प्रर्दशन जारी है.
इस अवसर पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर
ने राजधानी रांची में हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेवार ठहराया.
राजेश ठाकुर ने कहा कि यह भाजपा ही है जो राजधानी रांची को साम्रदायिकता की आग में झोंक कर
राज्यपाल भवन से रिपोर्ट की मांग कर रही है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर अपनी
प्रतिक्रिया देते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होने अपनी
भावनाओं का इजहार किया है. सभी मामलों की जांच होगी.
बता दें कि निंलबित भाजपा नेता और प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक बयान पर पूरे देश में मुसलिम समुदाय की
ओर से विरोध प्रर्दशन किया गया था, इसी कड़ी राजधानी रांची में विरोध प्रदर्शन किया था, इस प्रर्दशन के दौरान
मेन रोड में काफी पथ्तरबाजी हुई थी. प्रर्दशनकारियों को रोकने के क्रम में प्रदर्शनकारियों का पुलिस के साथ
मुठफेड़ भी हुई थी, साथ ही गोलीबारी की घटना में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हुई थी. मुख्यमंत्री ने इस मामले
में पुलिस को जांच का आदेश पहले ही दे दिया है, जबकि इसी मामले में राज्यपाल रमेश वैस ने भी मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन और राज्य के डीजीपी से फोन पर बात कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया था.