Jhariya: देश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले के विरोध में सीपीआईएम के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने इन्द्रचौक से होते हुए ऊपर कुली तक रैली निकाली और सरकार विरोधी नारे लगाए.
मौके पर सीपीआईएम कार्यकर्ता नौशाद ने कहा कि पूरे देश में अल्पसंख्यकों पर सांगठनिक हमला किया जा रहा है. उन्हे उनके संवैधानिक अधिकारों से महरुम किया जा रहा है. भाजपा सरकार ने देश की एकता और अखंडता को खतरे में डाल दिया है. आज पूरे देश में सीपीआईएम के कार्यकर्ता भाजपा के देश विरोधी नीतियों का विरोध कर रही है और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के प्रति अपनी पक्षधरता को प्रदर्शित कर रही है. उसी कड़ी में हम भी झरिया की सड़कों पर उतरे हैं.
रिपोर्ट- अनिल मुंडा