गोपालगंज : विजयीपुर थाने के कुटिया घाट पर ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने 22 लाख रुपए से अधिक का जेवर लूटकर फरार हो गए. दो बाइक से आए पांच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने दुकान से एक किलो सोना, 40 किग्रा चांदी के जेवर और 15 हजार रुपए नगद लूटे हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाजार में हथियार लहराते हुए यूपी की तरफ भाग गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाजार में हथियार लहराते हुए यूपी की तरफ भाग गए. विजयीपुर थाने के कोढ़वलिया गांव के मनु वर्मा कुटिया घाट पर एक प्राइवेट सीएसपी व मनु ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप चलाता है. वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी वे अपनी दुकान में बैठकर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने वहां धावा बोलकर घटना को अंजाम दिया.
बुधवार की रात सिवान में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन मोड़ के समीप की है. पुलिस के अनुसार बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. जख्मी स्वर्ण व्यवसायी की पहचान प्रिंस कुमार के रुप में हुई है. पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी
कोयलांचल के जांबाजों ने पावर लिफ्टिंग में लहराया परचम, 8 स्वर्ण समेत जीते 19 पदक