Patna– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राईसिस मैनेजमेंट की बैठक में स्कूल कॉलेज के साथ ही सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को सामान्य तरीके से खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है, इसके पहले तक संस्थानों को 50 फीसद उपलब्धता के साथ ही खोलने की अनुमति थी.
दुकान और अन्य प्रतिष्ठान भी अब सामान्य तरीके से खुल सकंगे, 8 बजे तक दुकान को बंद करने की बाध्य्ता भी समाप्त कर दी गयी है. सभी दुकान, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल धार्मिक स्थान समान रूप से खुलेंगे, सभी पार्क उद्यान 6:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक खुलेंगे. इसके साथ ही आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों को 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है.
सिनेमा हॉल, क्लब ,जिम, स्टेडियम, स्विमिंग पूल 50% की उपलब्धता के साथ खोले जाएंगे. जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों को आयोजित करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है. विवाह समारोह, अंतिम संस्कार, श्राद्ध कार्यक्रम में 200 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति प्रदान की गयी है.
बता दें कि कोराना संक्रमण के कारण स्कूल काफी दिनों से बंद है, इसके कारण छात्र-छात्राओं का पढ़ाई बाधित हो रही है, इस घोषणा के बाद एक बार बच्चे एक बार फिर से स्कूल जा सकेंगे.
रिपोर्ट- प्रणय