लोगों ने ऐसे किया 2023 का स्वागत
रांची : झारखंड की राजधानी रांची सहित विभिन्न जिलों में नव वर्ष पर विभिन्न मंदिरों और
पर्यटक स्थलों पर लोगों की भीड़ उमड़ी. धनबाद, बोकारो, पाकुड़, जमशेदपुर,
हजारीबाग सहित कई जिलों में लोगों ने 2023 का स्वागत किया.
राजधानीवासियों ने भी इसे अलग अंदाज में यादगार बनाया.
वर्ष 2023 के पहले दिन विभिन्न पर्यटक स्थल पहुंचे और मौज मस्ती की.
वहीं प्रशासन भी पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए. पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया, लेकिन कुछ पिकनिक स्पॉट ऐसे भी थे जहां सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी दिखे. रांची के कांके डैम में पर्यटकों ने बोटिंग का मजा लिया. वहीं टैगौर हिल, धूर्वा डैम, हुंडरू फॉल, पहाड़ी मंदिर सहित कई जगहों पर लोगों की भीड़ देखी गई.
झारखंड- धनबाद: रामराज मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
धनबाद: कोयलांचल के पिकनिक स्थल, मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ी. रामराज चिटाहीधाम में साल के पहले दिन काफी भीड़ उमड़ी. मंदिर में पूजा करने वालों भक्त सुबह से ही लाइन में लगे हुए थे. राजधानी रांची से भी लोग नए साल में रामराज मंदिर दर्शन व पूजा करने पहुंचे. इस मंदिर का निर्माण 4 साल पहले की गई थी. मंदिर के साथ-साथ सैलानियों ने बोटिंग का भी लुप्त उठाया.
पाकुड़: लड्डू बाबू आम बागान में पिकनिक मनाने पहुंचे सैलानी
2023 का आगमन हो चुका है. इसको लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. और एक-दूसरे को नया साल का बधाई दे रहे हैं. पाकुड़ के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल लड्डू बाबू आम बागान में जिले भर के अलावे बाहर से भी लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचे. कुछ स्थानों पर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाया. पटना एवं गया से भी कुछ परिवार लड्डू बाबू आम बागान पहुंचे.
झारखंड: कोरोना के दो साल बाद नव वर्ष में डूबे लोग
पिछले 2 सालों से करोना के चलते पूरे परिवार संग लोग पिकनिक नहीं मना पाए थे. लेकिन इस बार पाकुड़ की महिलाएं भी पूरे परिवार के साथ लडडू बाबू आम बागान में पिकनिक मनाया. कुछ परिवारों का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले 2 साल से परिवार के साथ पिकनिक नहीं मना पाए थे पर 2023 में पूरे परिवार के साथ पिकनिक मना रहे हैं. आशा करते हैं कि 2023 सबके जीवन में खुशहाली लाएं.
जमशेदपुर: जादूगोड़ा मां रंकनी मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब
नव वर्ष पर जादुगोड़ा मां रंकनी मंदिर में 15 हजार से ज्यादा भक्तों ने पूजा अर्चना की. श्रद्धालु लंबी लाइन में घंटो खड़े रहें. वहीं भक्तों ने अपने परिवार के सुख और शांति के कामना किया.