डुमरी में होने वाले उपचुनाव को लेकर डीसी और एसपी ने की प्रेस वार्ता, दी महत्वपूर्ण जानकारी

गिरिडीहः डुमरी में होने वाले उपचुनाव की तैयारी को लेकर रविवार देर शाम नया परिसदन भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस दौरान डीसी ने कहा कि 05 सितंबर को होने वाले मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया है.

उपचुनाव तैयारी पूरी कर ली गई

जबकि मतगणना 8 सितंबर को सुबह 8 बजे होना है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. डीसी ने कहा कि इसके लिए कुल 373 मतदान केन्द्रों के लिए सोमवार(4 सितंबर) को मतदान कर्मियों को रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुल 373 मतदान केंद्र बनाए गए. जिसमें डुमरी प्रखंड के 199 बूथ, बोकारो जिला अर्न्तंगत नावाडीह के 129 और चन्द्रपुरा के 45 मतदान केन्द्रों में 10 मॉडल बूथ बनाएं गए है. जहां सारी सुविधाएं होगी.

मतदान कर्मियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया

जिन 10 बूथों को मॉडल बूथ के रुप में चिन्हित किया गया है. उसमें डुमरी में 2 नावाडीह में 5 और चन्द्रपुरा में 3 मतदान केन्द्र शामिल है. वहीं मतदान केन्द्रों में दृष्टिबाधित मतदाताओं की फैसिलिटेट करने के उद्येश्य से सभी मतदान केन्द्रों पर ब्रेल में Dummy Ballot Sheet with Braille Signage उपलब्ध कराया गया है. साथ ही दिव्यांग मतदाता हेतु 189 विल चेयर उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की जाएगी. सभी मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर ली गई है. साथ ही सभी मतदान कर्मियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा चुका है.

21 मतदान दलों का किया गया गठन 

डीसी ने कहा कि कुल 31 सेक्टर पदाधिकारी, 15 जोनल दण्डाधिकरी एवं 03 सुपर जोनल दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर ली गई है एवं उन्हे अपने क्षेत्र में गतिशील रहने का निर्देश प्रदान किया जा चुका है. सभी संवदेनशील मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है. 80 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचन और शारीरिक निःशक्तता वाले निर्वाचकों एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित कोविड-19 से संदिग्ध या उससे प्रभावित व्यक्ति को डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान हेतु कुल 21 मतदान दलों का गठन किया गया है.

माईक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई

प्रत्येक दल में 2 सदस्य के साथ एक माईक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है. डीसी ने कहा कि आपात हालात के लिए चुनाव आयोग ने गिरिडीह को एक एयर एबूेंलस उपलब्ध कराया है. जिसका इस्तेमाल जरुरत पड़ने पर किया जाएगा. प्रेसवार्ता में प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी, उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा मौजूद थी.

रिपोर्टः नमन नवनीत

Share with family and friends: