डीसी ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरिक्षण, पूजा कमिटी के साथ की चर्चा

बाघमाराःजिले के कोयलांचल के विभिन्न स्थानों में दुर्गापूजा होती है. आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण पूजा कमिटी करवा रही है. रविवार की देर रात तक डीसी वरुण रंजनने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न पूजा पंडालों का निरिक्षण किया. डीसी झरीया, सिन्दरी, भूली, कतरास क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडाल पहुंचे. पूजा समिति से पूजा को लेकर चर्चा की. साथ ही पंडाल, महिलाओं की सुरक्षा, बिजली, सीसीटीवी और फायर सिस्टम को लेकर निर्देश दिए.

वहीं डीसी वरुण रंजन ने कहा कि दुर्गा पूजा में जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करना है. पंडाल के उद्घाटन से लेकर विसर्जन तक जिला प्रशासन और पूजा कमेटियां आपस में सामंजस्य स्थापित कर दुर्गात्सव संपन्न कराए. इसको लेकर लगातार मोनिटरिंग की जा रही है.

रिपोर्टः सूरजदेव मांझी

Share with family and friends: