BOKARO: झारखंड के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक
समरेश सिंह का निधन 81 वर्ष की उम्र में बोकारो स्थित
आवास में निधन हो गया. सुबह करीब साढ़े छह बजे
उन्होंने सेक्टर चार स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली.
वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे.
संयुक्त बिहार के वक्त दिग्गज राजनेताओं में
गिने जाने वाले समरेश सिंह की तबीयत बिगड़ने
के बाद सी महीने की 12 तारीख को पहले बीजीएच
और फिर रांची स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक दिन पूर्व ही उन्हें रांची के मेदांता से बोकारो लाया गया था.
तब डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को पहले से बेहतर बताया था.

समरेश सिंह का अंतिम संस्कार चंदनकियारी प्रखंड
के लालपुर पंचायत स्थित देवलटांड़ गांव में स्थित उनके पैतृक आवास में हो सकता है.
निधन की खबर मिलने के साथ ही उनके आवास पर विभिन्न वर्गों के लोग व उनके समर्थक पहुंच रहे हैं. परिजनों में समरेश सिंह के तीन बेटे राणा प्रताप सिंह , सिद्धार्थ सिंह और संग्राम सिंह तथा पुत्रवधु श्वेता सिंह और परिंदा सिंह हैं.
समरेश सिंह का राजनीतिक सफर
समरेश सिंह भाजपा के संस्थापक सदस्य में गिने जाते हैं. लोग इन्हें प्यार से दादा बोलते थे. भाजपा को कमल निशान देने का श्रेय इन्हीं को जाता है. बताया जाता है कि मुंबई में 1980 में आयोजित भाजपा के प्रथम अधिवेशन में कमल निशान का चिह्न रखने का सुझाव इन्हीं का था, जिसे केंद्रीय नेताओं ने मंजूरी दी थी. 1977 के चुनाव में कमल निशान पर ही इन्हें जीत मिली थी. बाद में समरेश 1985 और 1990 में बोकारो से विधायक चुने गये थे.
इंदर सिंह नामधारी के साथ रहा है खास नाता
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी से इनका खासा नाता रहा. दोनों ने मिलकर भाजपा से विद्रोह करते हुए 13 विधायकों के साथ संपूर्ण क्रांति दल का गठन किया था. हालांकि, कुछ ही दिनों के बाद संपूर्ण क्रांति दल का विलय भाजपा में कर दिया गया. इसके बाद वह टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से अलग हुए थे.
2009 में झाविमो के टिकट पर विधायक बने. बाद में भाजपा में शामिल हो गये. पर 2014 में भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर वह निर्दलीय लड़े और हार गए थे. झारखंड राज्य अलग करने में भी इनकी भूमिका अग्रणी रहा था, जनता ने ही इन्हें टाइगर , दादा व वीर की संज्ञा दी थी , जनता का भरपूर प्यार स्नेह इनको मिलते रहा.
- सुशीला कार्की बनीं नेपाल की पहली महिला पीएम, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने दिलाई शपथ
- एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
- Dhanbad: ठग ने उपायुक्त का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, DC की लोगों से ये अपील
Highlights