जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई 38, कई की हालत गंभीर

CHAPRA: छपरा के सारण में जहरीली शराब से मौत का

आंकड़ा 38 के पार पहुंच गया है. वहीं कई लोग अभी

भी इलाजरत है. इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारे

की सरगर्मी बढ़ गई है. सदन में एक ओर जहां लगातार

सरकार पर हमला कर रहा है. वहीं शराबबंदी पर

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर ही हमला बोला है.


संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद उठने लगी आवाज


संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद प्रशासन और सरकार के खिलाफ आवाज भी उठनी शुरू हो गई है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार संदिग्ध क्षेत्रों का भ्रमण शुरू कर दिए हैं तो सदर अस्पताल और मशरक अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सदर अस्पताल में बने पोस्टमार्टम घर के पास भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई.


नीतीश कुमार फिर से सवालों के घेरे में


इतनी संख्या में संदिग्ध मिलने से पूरे बिहार में एक बार फिर से शराबबंदी और नीतीश सरकार सवालों के घेरे में है, हालांकि जहरीली शराब पीने से इतनी मौत के बाद भी लोगो के जुबान पर शराब कारोबारी का नाम नहीं ले पाना ये अपने आप में बड़ा सवाल है आखिर क्यों लोग नाम लेने से बच रहे हैं.

अब कई लोगों ने गंवाई आंखों की रोशनी


जहरीली शराब पीने के कारण कई लोगो की आंखों की रोशनी जा चुकी है तो कई लोग पागल जैसी हरकते कर रहे हैं, मरीजों के अंदर एक बेचैनी सी हो गई है वहीं उनके साथ आए परिजनों को दशा भी खराब हो रही है.

जहरीली शराब पीने से इन लोगों की हुई मौत

  1. विजेन्द्र राय पिता नरसिंग राय ( डोइला,इसुआपुर थाना)
  2. हरेंद्र राम पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त,मशरक थाना
  3. रामजी साह पिता गोपाल साह ( मशरख )
  4. अमित रंजन पिता देवेद्र सिन्हा ( डोइला ) इसुआपुर थाना
  5. संजय सिंह पिता वकील सिंह ( डोइला,इसुआपुर थाना )
  6. कुणाल सिंह, पिता यदु सिंह ( मशरख )
  7. अजय गिरी, पिता सूरज गिरी,बहरौली,मशरक थाना
  8. मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा,मशरक
  9. भरत राम, पिता मोहर राम,मशरक तख्त, मशरक थाना
  10. जयदेव सिंह, पिता बिंदा सिंह,बेन छपरा, मशरक
  11. मनोज राम, पिता लालबाबू राम,दुरगौली, मशरक
    12 मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक
  12. नासिर हुसैन, पिता शमसुद्दीन, मशरक
  13. रमेश राम,पिता कन्हैया राम,मशरक
  14. चन्द्रमा राम,पिता हेमराज राम,मशरक
  15. विक्की महतो,पिता सुरेश महतो, मढ़ौरा
  16. गोविंद राय,घिनावन राय,पचखंडा,मशरक
  17. ललन राम, पिता करीमन राम,मशरक पश्चिम टोला
  18. प्रेमचंद साह, पिता बुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर
  19. दिनेश ठाकुर, असर्फी ठाकुर, महुली,मशरक
  20. सीताराम, पिता सिपाही राय,बहरौली, मशरक
  21. विश्वकर्मा पटेल, पिता श्रीनाथ पटेल बस स्टैंड,मशरख
  22. जयप्रकाश सिंह, पिता शशिभूषण सिंह, गोपालवाड़ी मशरख
  23. सुरेन साह,पिता जतन साह,घोघिया,मशरक,
  24. जतन साह, कृपाल साह, घोघिया,मशरक
  25. सुरेन साह
  26. विक्रम राज खरौनी, मढ़ौरा
  27. दशरथ महतो, पिता केसर महतो,डोइला, इसुआपुर
  28. चंद्रशेखर शाह पिता भिखारी शाह, बहरौली मशरख
  29. जगलाल शाह पिता भरत शाह बहरौली मशरख
  30. अनिल ठाकुर पिता परमा ठाकुर बहरौली मशरख
  31. एकराकुल हक़, पिता मकसूद अंसारी,बहरौली मशरख
  32. शैलेन्द्र राय,पिता दिनदयाल राय, बहरौली मशरख
  33. उमेश राय, पिता शिव पूजन राय, अमनौर
  34. उपेंद्र राय, पिता अक्षय राय, अमनौर
  35. सुरेंद्र महतो, पिता यमुना महतो, लालापुर मढ़ोरा
  36. दूधनाथ तिवारी, पिता महावीर तिवारी,बहरौली, मशरख
  37. भरत शाह,पिता गोपाल शाह, शास्त्री टोला, मशरख
  38. सलाऊदीन मियां, पिता वकील मिया, अमनौर

रिपोर्ट: रंजीत

Share with family and friends: