Deep Fake Video : सीएम योगी का डीप फेक वीडियो वायरल करने के मामले में एक गिरफ्तार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का Deep Fake Video बनाने के मामला सामने आया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक Deep Fake Video सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपलोड कर दिया गया। इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक आरोपी को नोएडा से दबोचा है।

डिजीटल डेस्क : लोकसभा चुनाव के बीच दिग्गज नेताओं के Deep Fake Video बनाने के मामले लगातार सुर्खियों में हैं। पहले गृह मंत्री अमित शाह के Deep Fake Video के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का Deep Fake Video बनाने के मामला सामने आया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक Deep Fake Video सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपलोड कर दिया गया। इस वीडियो को वायरल कर दिया गया। इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

गत 1 मई को एक्स हैंडल आईडी 'श्याम गुप्ता आरपीएसयू' से अपलोड कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एआई जनरेटेड डीप फेक वीडियो वायरल किया जा रहा था। इस मामले में नोएडा एसटीएफ ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पोस्ट करने वाले आरोपी श्याम किशोर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम योगी के डीप फेक वीडियो मामले में गिरफ्तार आरोपी

गत 1 मई को एक्स हैंडल आईडी ‘श्याम गुप्ता आरपीएसयू’ से अपलोड कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एआई जनरेटेड डीप फेक वीडियो वायरल किया जा रहा था। इस मामले में नोएडा एसटीएफ ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पोस्ट करने वाले आरोपी श्याम किशोर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा एसटीएफ के एसीपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ की तरफ से इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है और इस मामले में बरोला नोएडा के निवासी श्याम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि यह Deep Fake Video है और एआई जेनरेटेड है।

उन्होंने बताया कि 1 मई को नोएडा बरोला के रहने वाले श्याम किशोर गुप्ता ने एक्स हैंडल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो अपलोड किया था। इस डीप फेक वीडियो में पुलवामा के वीर जवानों की पत्नियों का मंगलसूत्र आदि की बात की जा रही है। नहीं चाहिए भाजपा। भाजपा हटाओ, देश बचाओ, आदि बातें कहीं जा रही हैं। ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करने वाले ने लिखा कि क्या यह वीडियो सही है। अगर सही है तो जनता अंधभक्त है। वीडियो को यूपी भाजपा, पीएमओ, सीएम यूपी आदि को टैग किया गया है।

Deep Fake Video
Share with family and friends: