हथियारबंद दबंगों ने महादलित परिवारों का घर किया ध्वस्त- दीपक प्रकाश

Plamu- पांडु प्रखंड में महादलित परिवारों को उनके आवास से जबरन हटाने

और घरों को तोड़ने की खबर के बाद पलामू का दौरा कर वापस लौटे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि

यह घटना बेहद की अमानवीय और हेमंत सरकार के चेहरे को उजागर करने वाली है.

हेमंत सरकार की नीति और नियम में खोंट है. हमने जो वहां देखा वह काफी मर्माहत करने वाली है.

179 वर्षों से निवास कर रहे थें महादलित परिवार

महादलित इस स्थान पर पिछले 179 वर्षों से निवास कर रहे थें,

लेकिन एक घंटे के अन्दर उनको जबरन खाली करवा दिया गया.

अस्त्र और सस्त्र से लैस दबंगों ने पूरा गांव घेर लिया था.

दीपक प्रकाश ने कहा कि इस घटना का जिम्मेवार कांग्रेसी कार्यकर्ता इशरार अहमद है.

उसी के द्वारा महादलित परिवारों को घर खाली करने को कहा गया.

महादलित परिवारों को छतरपुर के जंगल में छोड़ दिया गया

उन्हे उस स्थल से काफी दूर छतरपुर के घनघोर जंगल में छोड़ दिया गया,

छोटे छोटे बच्चों पर भी तरस नहीं आयी. जेसीबी से घरों को नेस्तोनाबूद कर दिया गया.

गांव के साथ ही वहां पूजा पाठ के लिए बनाया गया छोटा सा शिव मंदिर को समतल कर दिया गया.

सर्वधर्म को एक साथ रहने का अधिकार है, लेकिन किसी खास धर्म के आस्था को ठेस पहुंचाना,

समाज को तोड़ने के बराबर है.

जिला प्रसाशन के द्वारा नया आधार कार्ड बनाकर उनका पता बदला जा रहा है.

जिसने महादलितों का घर तोड़ा उसके घर जा रहे हैं कांग्रेसी

जबकि कांग्रेसी विधवा विलाप कर रहें है. वे लोग उनके पास जा रहे हैं, जिन्होने महादलितों का घर तोड़ा है.

दीपक प्रकाश आरोपियों के विरुद्ध अपहरण का मामला जोड़ने की मांग करते हुए कहा कि

किसी को भी बख्सा नहीं जाना चाहिए.

दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में पैसों का प्रलोभन देकर हो या

लव जेहाद के माध्यम से धर्म परिवर्तन का काम किया जा रहा है.

इसके पीछे पीएफआई की भूमिका भी हो सकती है.  

दीपक प्रकाश ने कहा कि दुमका में झारखण्ड की बेटी की निर्मम हत्या कर दी गयी.

लेकिन सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा नहीं हुई.

देवघर डीसी बतायें कि किसके आदेश निकला एयरपोर्ट का फुटेज

लेकिन हमारे सांसदों पर फर्जी मुकदमा दायर किया जा रहा है.

दीपक प्रकाश ने कहा कि डीसी को यह बताना पड़ेगा कि

किसके आदेश से एयरपोर्ट का फुटेज निकाला गया और निशिकांत दुबे पर मामला दायर किया गया.

विशेष सत्र पर कल होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

हेमंत सरकार के द्वारा विधान सभा का विशेष सत्र बुलाये जाने पर दीपक प्रकाश ने कहा कि

कल भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, उसके बाद फैसला लिया जाएगा.

लेकिन आज हमने नोटिफिकेशन पढ़ा.

उसमें लिखा हुआ है कि विशेष सत्र में विश्वासमत हासिल किया जाएगा.

चास का आंतक बन चुका बंदरिया को वन विभाग की टीम ने दबोचा

Share with family and friends: