cropped-logo-1.jpg

दुमका की पीड़िता ने रिम्स में तोड़ा दम

Ranchi-दुमका की पीड़िता- एक तरफा प्यार में पागल,

सनकी आशिक का शिकार दुमका की पीड़िता ने

आखिरकार रिम्स में अपना दम तोड़ दिया, रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

यहां बतला दें कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में

पागल प्रेमी ने पीड़िता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था,

पीड़िता को गंभीर हालत में दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,

जहां से प्राथमिकी चिकित्सा के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया था,

रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

नानी के घर ठहरी हुई थी दुमका की पीड़िता

जानकारी के अनुसार पीड़िता मूल रूप से जामा थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव की रहने वाली है,

जबकि आरोपी  राजेश राउत हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है.

पीड़िता अपने नानी के घर जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव आयी हुई थी.

कल रात वह अपनी नानी के साथ सोई हुई थी

कि रात लगभग 12:30 बजे सनकी राजेश ने सोये हुए अवस्था उसके उपर पेट्रेल छिड़कर आग लगा दिया,

बतलाया  जा रहा है कि इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है,

लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है.  

यहां बतला दें कि दुमका से इसके पहले भी इसी प्रकार की दो घटना सामने आ चुकी है.

दुमका में एक बार फिर से जबरिया प्यार का कहर

नशेड़ी पिता की काली करतूत, बेटी को जिंदा जलाया

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles